Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Vikas Divyakirti Biography in Hindi 2024

Vikas Divyakirti एक बहुचर्चित शिक्षक है,वह भारत के चुनिंदा फेमस शिक्षकों में से एक है। विकास सर अपनी IAS की नौकरी छोड़ दी थी शिक्षक बनने के लिए। और आज जब बजी कोई विद्यार्थी UPSC परीक्षा के बारे में जानकारी लेता है सबसे पहले उसे विकास सर और उनकी काचिन्नग क्लास ही विचार में आता है. वह भारत की UPSC के लिए सबसे प्रतिष्ठित संश्था चला रहे है जिसका नाम है दृष्टि IAS . आज हम Vikas Divyakirti की जीवनी के बारे में जानेंगे तोह इस लेख को पढ़े.

विकास सर अपने मोटिवेशन और स्वाभाव के लिए जाने जाते है। उनकी वाणी शुद्ध और स्पष्ट है। UPSC के विध्यार्तीयों के लिए वह प्रेरणास्थान है। अगर कोई UPSC की तैयारी न भी कर रहा हो उनके वीडियोस सभी के लिए है जो कि youtube पर फ्री में अवेलेबल है.

एक इंटरव्यू में Vikas Divyakirti सर ने कहा था की उन्हें मूवी देखना बहुत पसंद है और उन्हें इरफ़ान खान की THE LUNCHBOX मूवी पसंद है. उन्हें चाय पीना और चना भटूरा खाना बहुत पसंद है. उन्हें पढ़ने का बहुत शौक है। उन्हें प्राणियों से भी बहुत प्यार है और उनके पास खुदका एक पेट डॉग है. उन्हें टेनिस खेल देखना भी पसंद है। उनके भाई जब अमेरिका में थे तब विकास US OPen देखने USA गए थे.

 

Vikas Divyakirti Biography in Hindi 

Dr.Vikas Divyakirti एक जाने-माने शिक्षाविद, दैहिक रूप से सकारात्मक सोचकर, और सामाजिक क्षेत्र में अपने योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं। इनका जन्म 26 दिसंबर 1973 को हरियाणा, भारत में हुआ था।

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने 1998 में तरुणा वर्मा के साथ विवाह किया था और उनके एक बेटे का नाम सात्विक दिव्यकीर्ति है। वे हिंदू धर्म के पारंपरिक अनुयायी हैं।

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने अपनी शिक्षा का सफलतापूर्वक पूरा किया है, उन्होंने हिंदी साहित्य से बीए, एम.ए, और एम.फिल की डिग्री प्राप्त की है, और फिर हिंदी विषय से पीएचडी और एलएलबी की डिग्री भी प्राप्त की है।

Dr.Vikas Divyakirti और उनकी पत्नी डॉ. तरुणा वर्मा द्वारा संस्थापित किए गए Drishti IAS कोचिंग संस्थान भारत में एक प्रमुख आईएएस तैयारी संस्थान माने जाते हैं। इस संस्थान का उद्देश्य छात्रों को लोक सेवा में सफलता प्राप्त करने में मदद करना है।

उन्होंने UPSC 1st अटेम्प्ट में क्लियर किया था और IAS बन गए थे. हाला की जब उनकी पोस्टिंग हुई तब उन्हें लगा की वह इस काम के लिए नहीं बने है. उन्होंने अपना त्यागपत्र सरकार को दे दिया और अपने शिक्षक बनने के सपने को पूरा किया और अपनी संस्था खोली अपनी बीवी के साथ. Drishti IAS नाम से उनकी संस्था है जिसका मैं ऑफिस दिल्ली में है और इसे IAS बनने की फैक्ट्री भी कहते है क्योंकि आज तक इस संस्था में से हजारों विद्यार्थी UPSC क्रैक करके IAS और अन्य प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत है.

Vikas Divyakirti Personal Information 

Vikas Divyakirti biography in hindi

Image credit:- vikas divyakirti 

Personal InformationVikas Divyakirti born on December 26, 1973, in Haryana, India.
Family BackgroundParents were involved in teaching. Developed interest in Hindi literature.
Vikas Divyakirti Educational
Qualifications
Ph.D. in Hindi literature, BA, MA, MPhil, LLB, and Ph.D. in Hindi.
Career HighlightsCleared NET in sociology, qualified for UGC JRF. Joined IAS after UPSC exam (1996). Left job due to family pressures.
Initiation of Coaching InstituteRan a coaching institute before founding Drishti IAS Coaching Institute.
Academic AchievementsExcelling in history, BA, philosophy, MPhil, and Ph.D. in Hindi literature. Also holds an LLB degree.
Contributions and RecognitionWell-known figure in education, particularly for contributions to Hindi literature. Drishti IAS Coaching Institute is reputable for UPSC exam preparation.
BirthplaceHaryana, India
Current Age49 (as of 2023)
Wife’s NameTaruna Varma
Son’s NameSatvik Divyakirti
ReligionHindu
Year of Marriage1998

 

Vikas Divyakirti biographyVikas Divyakirti biographyImage credit:- vikas divyakirti 

Vikas Divyakirti Net Worth

अनुमानित रूप से उनकी संपत्ति करोडो में है. उनकी सालाना कमाई कोचिंग और अन्य बिज़नेस से लगभग 4-5 करोड़ रूपए है. और उनकी कूल सम्पत्ति Vikas Divyakirti net worth की करे तो वह 50-100 करोड़ के बीच है. इनकी संपत्ति अन्य शिक्षकों के तुलना में बहुत ही ज्यादा है. उनके youtube चॅनेल पर 10 million (1 करोड़ ) से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. जिसके कारन उनकी पॉपुलैरिटी बहुत ही ज्यादा है.

Vikas Divyakirti in 12th Fail

हाली में 12th मूवी रिलीज़ हुई थी जो की मनोज कुमार शर्मा ips officer जी के जीवन पर आधारित मूवी थी जिसमे खुद Vikas Divyakirti सर ने किरदार निभाया था. विकास सर असल में मनोज कुमार शर्मा के शिक्षक रह चुके है. मूवी में भी रोले उन्होंने ही अदा किया था। यह मूवी ब्बहुत फेमस हुई थी। इस मूवी में वह मोटिवेशन देते हुए , और सीखते हुए नजर आये है. यह मूवी एक प्रेरणा है UPSC एस्पिरेंट्स के लिए.

Vikas Divyakirti 12th fail

Image credit:- vikas divyakirti 

READ MORE

Leave a Comment