Saket Gokhale Pune Bodybuilder (fitness influencer)
Saket Gokhale एक इंडियन फिटनेस इंफ्लुएंसर है। यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर बहुत फेमस है उनकी फैन फोल्लोविंग बच्चो में और युवाओं में बहुत ज्यादा है खासकर के जो लोग gym जाते है वह लोग साकेत की वीडियोस देखना बहुत पसंद करते है। क्यूंकि साकेत की बॉडी बहुत से बॉडीबिल्डर को पीछे छोड़ देगी। इस आर्टिकल में आपको उनकी जीवनशैली के बारे में बताएँगे साथ साथ उनकी फॅमिली और गर्लफ्रेंड के बारे में भी बताएँगे।
Saket Gokhale अपने यूट्यूब चैनल पर हमेशा एक्टिव रहते है और जिम से आधारित वीडियोस बनाते है. उन वीडियोस में वो अपना एक्सपीरियंस भी शेयर करते है। साकेत 16 साल की उम्र से गयम जाते है तोह उन्हें अभी काफि समय हो गया है gym जाते और वर्कआउट करते हुए. अच्छा खासा एक्सपीरियंस है और लोग उनसे रेलाते कर सकते है इसीलिए उनके वीडियोस देखने वाले लाखों लोग है। वीडियोस में वह जिम के टिप्स भी बताते है।
Saket Gokhale height
बॉडीबिल्डिंग स्टैंडर्ड्स से ज्यादा नहीं है उनकी height 174 Cm है। पर उनका चौड़ा शरीर उन्हें एक aesthetic लुक देता है। खासकर उनका शोल्डर पार्ट अच्छा है। हाला की उनके बॉडी को देख के हाइट पर उतना ध्यान नहीं जायेगा।
Saket Gokhale age
ज्यादा नहीं है, Saket की age 22 साल है. इतनी कम उम्र में भी इतनी अच्छी बॉडी है क्यूंकि Saket ने जिम जाना महज 16 साल की ऊमर से शुरू किया था।
saket Gokhale girlfriend
saket अपनी गर्लफ्रेंड के साथ टाइम स्पेंड करना काफी पसंद करते है और वह साथ घूमने भी जाते है जो उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चलता है। वह साथ में फोटोज भीकाफी पोस्ट करते है।
View this post on Instagram
Saket Gokhale Youtube
उनहोने अपने यूट्यूब करियर की शुरुवात 2018 में की थी और आज उन्हें यूट्यूब करते हुए ५ साले से ज्यादा हो चुके है और उनके १ million से ऊपर सुब्स्क्रिबेर है उन्होंने और भी बड़े फिटनेस इन्फ्लुएंसर्स के साथ कोलैबोरेशन में वीडियो बनाई है। उनका यूट्यूब बेस बहुत अच्छा है।
साकेत को स्कूल में बोहोत परेशां किया जाता था उसके दोस्तों द्वारा क्यूंकि वो एक पतला लड़का था. उसकी के चलते साकेत ने जिम शरू किया और आज ऐसी अच्छी बॉडी बनायीं। साकेत को इंडियन डेविड लाईड भी कहा जाता है. फिटनेस की शुरुवात डेविड को यूट्यूब पर देख कर ही किया था.
वह जब घर से बहार निकलते है तब सब्सक्राइबर्स उनसे मिल्कर सेलिए की मांग करते है. अभी उनकी यूट्यूब पर एक सीरीज वायरल हो रही है जिसमे वह एक फोटोशूट की तैयारी कर रहे है जिस केलिए वह अपनी डाइट और वर्कआउट के वीडियोस यूट्यूब और फोटोज इंटाग्राम पर अपलोड कर रहे है।कम उम्र के साथ वह एक डिसिप्लिन से चलता है जिससे वह इतनी जल्दी सफल हुआ है
Video Credit:- Saket Gokhale
Education and hobbies
उनकी बोहोत सी होब्बीएस है पर japanese भाषा सीखना उन होब्बीएस में से एक है। रनिंग करना भी उनकी एक हॉब्बी है. उन्होंने graduation किया है बैचलर्स ऑफ़ साइंस BSC.
Saket Gokhale Family
उनकी फॅमिली में उनकी माँ पापा है। वह साथ में ही पुणे में रहते है। उनके माँ पापा काम करते है इसीलिए साकेत की जिम की डाइट माँ बना नहीं सकती थी टाइम की वजह से इसीलिए साकेत ने खुदसे रेसिपीज सीखी डाइट की और खुद बनाना शुरू किया उसके साथ वह वीडियोस यूट्यूब पर अपलोड करता जो की बहुत वायरल रही.
हम साकेत से जिम डिसिप्लिन और म्हणत करना सीख सकते है क्यूंकि जिम के साथ अपनी डाइट भी खुद बनाना और यूट्यूब पर वीडियोस भी टाइम पर अपलोड करना और साथ में पढाई भी करना आसान काम नहीं है। उनको अलग अलग प्रकार की भाषाएं आती है जैसे इंग्लिश,मराठी, हिंदी, जापानीज। उनके वीडियोस हलाकि हिंदी भाषा में रहते है.
Saket Gokhale income & Muscleblaze sponsor
View this post on Instagram
साकेत Muscleblaze कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर भी है। उसे यूट्यूब Adsense से भी पैसे भी मिलते है। अनुमानित रूप से देखे तोह उनकी महीने की इनकम ५-६ लाख रूपए तक हो सकती है. उनका खुदका एक डिस्काउंट कोड है. 2018 में शुरू किये Saket Gokhale Youtube चैनल पर आज 1 million (१० लाख ) से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। आज वह एक सफल फिटनेस इन्फ्लुएंसर है। बॉडी जेनेटिक्स और मुस्कले स्ट्रक्चर के मामले में साकेत बाकियों से बहोत आगे है